📘प्रश्न 01. क्रिकेट का अंडर – 19 विश्व कप 2022 किसने जीता है ।
उत्तऱः भारत ( इंग्लैंड को हराकर )
📘प्रश्न 02. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने 1000वें एकदिवसीय मैच में किसको हराया है।
उत्तरः वेस्टइंडीज को ( 06 फरवरी 2022 )
📘प्रश्न 03. दुनिया में बैठी हुई मूर्तियों में सबसे ऊंची प्रतिमा कौन सी है।
उत्तरः स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी (216 फीट ऊंची)
📘प्रश्न 04. गणतंत्र दिवस परेड 2022 में किस राज्य की झांकी को सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार मिला है।
उत्तरः एक जिला एक उत्पाद और काशी विश्वनाथ धाम की झांकी उत्तर प्रदेश
📘प्रश्न 05. गणतंत्र दिवस परेड 2022 में सेना किस टुकड़ी को सर्वश्रेष्ठ टुकड़ी का पुरस्कार मिला है।
उत्तऱः सीआईएसएफ की टुकड़ी को
📘प्रश्न 06. किस देश ने शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की है।
उत्तऱः भारत ने
📘प्रश्न 07. प्री-प्राइमरी छोत्रों के लिए खुले मैदान में कक्षाएं आयोजित करने के लिए पराय शिक्षालय (पड़ोस स्कूल) को कौन सा राज्य शुरू करेगा।
उत्तऱः पश्चिम बंगाल
📘प्रश्न 08. भारत सरकार ने किसे लेखा महानियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
उत्तऱः सोनाली सिंह को
📘प्रश्न 09. हाल ही में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियनइकोनॉमी के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2022 में भारत में बेरोजगारी दर कितने प्रतिशत थी।
उत्तऱः 6.57 प्रतिशत
📘प्रश्न 10. हाल ही में वन नेशन वन राशन कार्ड को लागू करने वाला भारत का 35वां राज्य कौन बना है।
उत्तरः छत्तीसगढ़